Video: बिहार के मोतिहारी में अपराधियों का आतंक! दूकान में घुसकर मालिक को चाक़ू से गोदा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Credit -(Twitter -X )

Video: बिहार में गुंडे बेखौफ हो गए है. मोतिहारी में एक दुकान के मालिक पर जानलेवा हमला किया गया. मालिक पर आरोपी ने चाक़ू से बिना रुके कई वार किए. इस घटना के बाद परिसर में दहशत फ़ैल गई है. घटना मधुबनी की है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है. घायल हुए शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.

जहां पीड़ित को आप वीडियो में देख सकते है की शख्स के पुरे शरीर पर जख्मों के निशान है. दूकान मालिक का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है.इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की जांच की. पीड़ित के मुताबिक़ लुट के इरादे से आरोपी दुकान में आएं थे और आरोपियों ने जैसे ही गल्ला खोला तो दुकानदार ने इसका विरोध किया. ये भी पढ़े :Video: खुदकुशी करने के लिए पहुंची युवती, ट्रेन के इंतजार में पटरी पर ही सो गई, लोको पायलट ने ट्रेन रोककर बचाई जान, बिहार के मोतिहारी की घटना

मोतिहारी में दुकानदार पर चाक़ू से हमला 

जिसके बाद आरोपियों ने हमला कर दिया और पीड़ित को चाक़ू से मारना शुरू किया. इस दौरान फुटेज में देखा जा सकता है की पीड़ित जोर-जोर से चिल्ला रहे है. जानकारी के मुताबिक़ हर दिन की तरह पीड़ित अपने दूकान पर थे और इसी दौरान कुछ लोग दूकान में आए और बातचीत के दौरान उन्होंने हमला कर दिया . इस घटना के बाद दूकानदारों में भी काफी दहशत है. इस घटना में पुलिस आरोपियों की खोजबिन में जुट गई है.