Cold Wave: राजस्थान के माउंट आबू में तापमान फिर शून्य से नीचे
राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पयर्टन स्थल माउंट आबू में पारा लगातार जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है शुक्रवार रात यह शून्य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जयपुर, 30 जनवरी : राजस्थान (Rajasthan) के एकमात्र पर्वतीय पयर्टन स्थल माउंट आबू में पारा लगातार जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है. शुक्रवार रात यह शून्य से नीचे 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य इलाकों में भी सर्दी का जोर जारी है.
बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 0.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री, चुरू में 2.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 2.9 डिग्री, पिलानी में 3.4 डिग्री, गंगानगर में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. माउंट आबू में बीते कई दिन से न्यनूतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : Cold Wave: उत्तर भारत में ठंड से राहत नहीं, शीतलहर का प्रकोप जारी
राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी चौबीस घंटे में राज्य के भीलवाड़ा, झुंझुनू व सीकर जिलों में शीतलहर का अनुमान व्यक्त किया है.