Telangana: केंद्रीय मंत्री बंदी संजय की तारीफ़, काफिला रोककर एक्सीडेंट में लारी के नीचे फंसी महिला की जान बचाने में की मदद, देखें वीडियो

महिला की जान बचने को लेकर वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला लारी के नीचे फंसी हैं. इस बीच लोगों के साथ केन्द्रीय मंत्री बंडी संजय उसकी जन बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं.

(Photo Credits ANI)

Union Minister Bandi Sanjay Video: तेलंगाना के करीमनगर में एक एक्सीडेंट में सिंहापुर के बाहरी इलाके में हुज़ूराबाद के पास एक महिला लारी के नीचे फंस गई. इस बीच वहां से केंद्रीय मंत्री बंदी संजय का काफिला वहां से गुजर रहा था. उन्होंने महिला की जान बचाने के लिए अपना काफिला रोककर गाड़ी से नीचे उतर आये. जिसके बाद लोगों की मदद से उस महिला की जान बचाई. केंद्रीय मंत्री बंडी संजय ने महिला की जान बचाने के साथ ही इलाज का खर्चा खुद उठाने का भी आश्वासन दिया.

महिला की जान बचने को लेकर वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला लारी के नीचे फंसी हैं. इस बीच लोगों के साथ केन्द्रीय मंत्री बंडी संजय उसकी जन बचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. वहीं केन्द्रीय मंत्री बंडी संजय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई उनके इस नेक काम को लेकर तारीफ कर रहा है. यह भी पढ़ें: VIDEO: सीएम एकनाथ शिंदे की दरियादिली, मुंबई ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने पर काफिला रोककर कार से नीचे उतरे, विभाग को दिए ये आदेश

केंद्रीय मंत्री बंदी संजय ने लारी के नीचे फंसी महिला की बचाई जान:

दरअसल कल्लेड़ा गांव, मनकोंडुर मंडल की निवासी दिव्यश्री कहीं जा रही थी. इसी बीच सड़क पार  करने के  दौरान किसी तरह वह लारी के नीचे आ गई और फंस गई. इसी बीच उसकी चीखें सुनकर लोरी चालक ने लोरी को रोक दिया.  इसी वहां से केंद्रीय मंत्री बंडी संजय, जो मुलगु जा रहे थे, घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत लारी के नीचे फंसी महिला को निकालने में मदद की.

 लाइफलाइन अस्पताल में महिला का चल रहा है इलाज:

महिला को लारी से निकालने के बाद उसे करिमनगर के लाइफलाइन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है. फिलहाल केंद्रीय मंत्री बंडी संजय अस्पताल का पूरा खर्च वे खुद उठाने का वादा किया.

Share Now

\