VIDEO: सीएम एकनाथ शिंदे की दरियादिली, मुंबई ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने पर काफिला रोककर कार से नीचे उतरे, विभाग को दिए ये आदेश
Maharashtra CM Shinde - ANI

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मदद को लेकर दरियाली दिखाई है. दरअसल बुधवार को ठाणे में अपने आवास से मुंबई लौट रहे थे. मुंबई आते समय मुख्यमंत्री शिंदे ने देखा कि मुलुंड और भांडुप के बीच ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.  जिसके चलते टैंकर से तेल रिसाव  हो रहा था. इस बीच उनका काफिला वहां से गुजरता की मुख्यमंत्री की नजर सड़क पर रिसाव हो रहे तेल पड़ी. जिसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे अपना काफिला रोककर कार से नीचे उतारे और  विभाग को आदेश देने के साथ ही सुनिश्चित किया कि सड़क पर तेल रिसाव के कारण कोई भी फिसले नहीं.

देखें वीडियो: