Telangana: आग में जलकर TSRTC की बस हुई खाक, डीजल भरवाने के बाद हुआ हादसा
आग में जलकर TSRTC की बस हुई खाक (Photo Credit: IANS)

हैदराबाद, 8 अक्टूबर: तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की एक बस जगतियाल जिले में एक डिपो में रविवार को आग दुर्घटना में जलकर खाक हो गई. कोरुटला बस डिपो परिसर में कर्मचारियों द्वारा डीजल भरवाने के बाद बस में आग लग गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: Greater Noida: बालकनी में खड़े शख्स ने दूसरे छत पर फेंका सिगरेट, मेंटेनेंस विभाग ने ठोका जुर्माना

कोरुटला-हैदराबाद के बीच संचालित होने वाली बस दोपहर के समय डिपो पहुंची और डिपो के कर्मचारियों ने वाहन में डीजल भरा. बस में उस समय अचानक आग लग गई जब वह ईंधन भराने के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी.

डिपो अधिकारियों द्वारा सतर्क किए जाने पर अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हालांकि, आग फ्यूल स्टेशन तक नहीं फैली, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. टीएसआरटीसी के अधिकारियों ने कहा कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है.