Corona Vaccination: तेलंगाना में सोमवार को 19 हजार से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका
वैक्सीनेशन (Photo Credits: Twitter/@mybmc)

Corona Vaccination:  तेलंगाना में 19,000 से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स को सोमवार को कोरोना टीका लगाया गया। दूसरे दिन राज्य भर में पुलिस कर्मियों, नगरपालिका, पंचायत राज संस्थानों, राजस्व कर्मचारियों और केंद्रीय पुलिस बलों के कर्मियों जैसे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए टीकाकरण किया गया. सोमवार को टीकाकरण किए जाने वाले 51,500 लाभार्थियों में से 584 केंद्रों पर 19,923 लोग यानी 41 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके साथ, अब तक फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स की संख्या बढ़कर 35,360 हो गई है.

सोमवार को मामूली एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के पांच मामले सामने आए. अभी तक कोरोना वैक्सीन के दुस्प्रभाव का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है. राज्य में टीकाकरण करने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या 2,28,845 है. कोरोना टीकाकरण राज्य भर में मंगलवार को जारी रहेगा.