Disturbing Video: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के शादनगर से एक 10 वीं के छात्र द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया हैं. आरोप है कि शास्त्र ग्लोबल स्कूल में पढ़ने वाले छात्केर को स्कूल के प्रिंसिपल ने डांट लगाई थी. जिससे परेशान होकर वह बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. बिल्डिंग से छलांग लगाने के बाद छात्र जैसे ही जमीन पर गिरा. तुरंत स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चोट गंभीर लगने की वजह से इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
मृतक का नाम नीरज
घटना के बाद मृतक छात्र की पहचान भाजपा शादनगर नगर अध्यक्ष हरि भूषण के बेटे नीरज के रूप में की हुई हैं. नीरज के बारे में बतया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ बालकनी में एक अन्य छात्र से बात कर रहे थे. तभी प्रिंसिपल की नजर उस पर गई और दोनों छात्र को उन्होंने कमरे में बुलाया और बाहर खड़े होने को लेकर डांट लगाई. कहा जा रहा है कि वह प्रिंसिपल की डांट से परेशान होकर होगा. जिसके बाद वह यह कहकर कि वह शौचालय जा रहा है. इस बीच वह बिल्डिंग पर चढ़ गया और पहली मंजिल से छलांग लगा दी. उसके द्वारा छलांग लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह भी पढ़े: Delhi Disturbing Video: दिल्ली के द्वारका में बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही, गाड़ी को बैक करते समय व्यक्ति को कुचला
CCTV वीडियो
ప్రిన్సిపల్ తిట్టాడని పాఠశాల భవనం పై నుండి దూకి పదవ తరగతి విద్యార్థి ఆత్మహత్య
రంగారెడ్డి జిల్లా షాద్ నగర్ ప్రైవేట్
పాఠశాల భవనం పై నుండి దూకి పదవ తరగతి విద్యార్థి ఆత్మహత్య
ప్రిన్సిపల్ తిట్టాడని మనస్థాపన చెందిన విద్యార్థి నీరజ్
బీజేపీ షాద్ నగర్ పట్టణ అధ్యక్షుడు హరి భూషణ్… pic.twitter.com/uaNGgzCGmw
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) February 5, 2025
5 फरवरी शाम 4 बजे की घटना
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार, 5 फरवरी शाम 4 बजे की. बच्चे के बिल्डिंग से छलांग लगाने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत स्कूल प्रबंधन, विशेषकर स्कूल प्रिंसिपल की यातना और उत्पीड़न के चलते हुई. इसलिए स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.













QuickLY