नई दिल्ली, 26 अगस्त. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का कोहराम जारी है. कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 32 लाख के पार चली गई है. इसी बीच हैदराबाद से सामने आया एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें एक महिला बहस के बाद वॉचमैन (Woman Thrashed A Watchman) की पिटाई करते दिखाई पड़ रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि यह वीडियो हैदराबाद के चंद्रनगर का है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि चार पहिया गाड़ी में सवार एक महिला गेट पर दाखिल होती है. इस दौरान गेट पर तैनात वॉचमैन उसे कुछ कहता है. महिला गाड़ी से बाहर निकलती है और उससे बहस करने लगती है. इसी समय गुस्से में आकर महिला वॉचमैन को मारने लगती है. वीडियो में आप देख सकते है महिला पुरुष वॉचमैन को कई बार थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही है. आरोपी महिला उसे मारते-मारते गेट पर बनी चौकी के दरवाजे तक लेकर जाती है. यह भी-बरसात के बाद गिर के जंगल में राजसी अंदाज में एक साथ चलते दिखे शेर, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Video)
ANI का ट्वीट-
#WATCH Telangana: A woman thrashed a watchman after an alleged argument took place between them in Chandarnagar, Hyderabad on August 24.
Local police say that they have received a complaint from the watchman & after obtaining permission from the court, they will register a case. pic.twitter.com/LuYefrJzVV
— ANI (@ANI) August 26, 2020
वहीं इन दोनों की बहस किस उद्दे पर हुई है. इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यह वीडियो 24 अगस्त का बताया जा रहा है. इस पुरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें चौकीदार से शिकायत मिली है और कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद वे मामला दर्ज करेंगे.