ऐश्वर्या का होगा तलाक! लालू यादव के बेटे तेजप्रताप ने पटना अदालत में दी अर्जी

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव की शादी को अभी पांच महीने ही हुए हैं. दोनों की शादी की खबरों ने कई दिनों तक मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन ताजा खबरों के अनुसार वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेना चाहते हैं और उन्होंने पटना सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी है

तेज प्रताप यादव (Photo Credit: IANS)

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे तेजप्रताप यादव की शादी को अभी पांच महीने ही हुए हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव की शादी की खबरों ने कई दिनों तक मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं,  लेकिन मीडिया में आ रही ताजा खबरों के मुताबिक, तेजप्रताप अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते और उन्होंने उनसे तलाक लेने का मन बना लिया है. इसके लिए तेजप्रताप ने पटना सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी है. तेज प्रताप ने अपनी इस याचिका में कहा है कि वह ऐश्‍वर्या के साथ नहीं रहना नहीं चाहते हैं.

प्राप्त  जानकारी के अनुसार,  लालू यादव के घर में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पहले दोनों भाइयों के बीच लड़ाई की खबरें आ रही थीं और अब खबर है कि तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से अलग होने का मन बना लिया है. इसके लिए उनहोंने सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर दी है. बता दें कि तेज प्रताप यादव 13 (1) (1a) हिन्‍दु मैरेज एक्‍ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दे दी है.

गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव की शादी इसी साल मई महीने में हुई थी. करीब करीब  7 हजार मेहमानों की मौजूदगी में पूरे शाही अंदाज में दोनों ने सात फेरे लिए थे. शादी का यह  शाही समारोह पटना के वेटनरी कॉलेज के मैदान में बने मंडप पर जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. यह भी पढ़ें: तेजप्रताप यादव के संगीत में थिरका पूरा यादव परिवार, देखें VIDEO

ज्ञात हो कि तेजप्रताप की शादी बिहार के ही एक राजनीतिक परिवार राज्य के मुख्यमंत्री रहे दरोगा प्रसाद राय की पोती और सारण की परसा सीट से आरजेडी के विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हुई है.

ऐश्वर्या दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और उन्होंने अमेटी यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है.  18 अप्रैल 2018 को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई हुई थी. इसमें लालू यादव शरीक नहीं हो पाए थे, क्योंकि उस दौरान एम्स में उनका इलाज चल रहा था. बाद में शादी के लिए लालू यादव को पांच दिनों की पैरोल मिली थी.  यह भी पढ़ें: नहाते समय तेज प्रताप यादव कर गए कुछ ज्यादा एक्सपोज, वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि लालू यादव की कुल नौ संताने हैं. जिनमें सात बेटियां और दो बेटे हैं. उनकी सातों बेटियों की शादी हो चुकी है. तेज प्रताप, लालू यादव के बड़े बेटे हैं जो अब अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने वाले हैं.

Share Now

\