तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक: लालू यादव की सेहत बिगड़ी, रांची के अस्पताल में आज तेजस्वी समेत बेटी-दामाद जाएंगे मिलने
इस बीच खबर है उनकी तबियत उस दिन के बाद से बिगड़ती ही जा रही है और एक बाद फिर से उनकी तबियत बिगड़ गई है. लालू यादव की तबियत को बिगड़ते देख आज छोटा बेटा तेजस्वी यादव बेटी और दामाद रांची के रिम्स अस्पताल में मिलने के लिए जाएंगे
पटना: बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने के फैसले को लेकर लालू यादव का पूरा परिवार सदमे में है. लेकिन परिवार में सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वह लालू प्रसाद यादव है. उनका इस समय रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. बेटे के पहले दिन तलाक के फैसले की खबर को सुनकर उनकी तबियत तो खराब हो गई ही थी. इस बीच खबर है उनकी तबियत उस दिन के बाद से बिगड़ती ही जा रही है और आज एक बार फिर से उनकी तबियत बिगड़ गई है. लालू यादव की तबियत को बिगड़ते देख आज छोटा बेटा तेजस्वी यादव बेटी और दामाद रांची के रिम्स अस्पताल में मिलने के लिए जाएंगे
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा घोटला मामले में सजा काट रहे है. पिछले कुछ दिन से उनकी तबियत खराब होने के चलते उनका रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन बड़े बेटे के तलाक के फैसले से परेशान होने के चलते लालू यादव का ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ गया है, अस्पताल के डॉक्टर दवा देकर पूरी कोशिश कर रहें है कि उनका ब्लड प्रेशर और शुगर की मात्र कम हो, लेकिन टेंशन के चलते उनका ब्लड प्रेशर और शुगर कम नहीं हो रहा है. यह भी पढ़े: ऐश्वर्या से तलाक के फैसले का विरोध कर रहा है लालू परिवार, तेज प्रताप ने पत्नी पर लगाया भाईयों के बीच कलह करवाने का आरोप
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव इतना टेंशन में रहते है कि उनको पूरी तरह से नींद नहीं आ रही है. ऐसे में डॉक्टर का कहना है कि लालू यादव की स्थिति अगर लंबे दिनों तक ऐसा ही चलती रही तो उनके स्वास्थ्य पर बहुत खराब असर पड़ सकता है. वहीं दिवाली से पहले तेज प्रताव यादव के बारे में ऐसी खबर थी कि वे घर से लापता हो गए है. लेकिन इसी बीच, मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि तेजप्रताप यादव शुक्रवार को दिल्ली में तेजस्वी यादव के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए. यह भी पढ़े: पत्नी ऐश्वर्या से तलाक पर तेज प्रताप यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा-घुट-घुट कर नहीं जीना चाहता
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में जेल जाने के बाद से पूरा परिवार पहले से ही सदमें था लेकिन बड़े बेटे तेजप्रताप द्वारा पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने की कोर्ट में अर्जी के बाद लालू यादव परिवार काफी परेशान हो गया है. ऐसा इसलिए कुछ महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है और परिवार में मचे इस कलह का असर राजनीति पर भी पड़ सकता है. जो राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के लिए किसी सदमें से कम नहीं होगा. ज्ञात हो कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी मई महीने में बड़े धूम धाम के साथ हुई थी. दोनों की यह शादी मीडिया में कई दिनों तक सुर्खियां बनी रही