सीबीआई, ईडी,आईटी, हिंदू-मुस्लिम न हो तो बीजेपी 100 सीटें भी नही जीत सकती - तेजस्वी यादव -Video
Credit -ANI

आरजेडी के नेता तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है की,' अगर लेवल प्लेइंग फील्ड हो तो बीजेपी 100 सीटें भी नही जीत सकती. तेजस्वी का कहना है की सीबीआई, ईडी, आईटी, हिंदू-मुस्लिम न हो तो बीजेपी 100 सीटें नहीं जीत सकती. इस दौरान बिहार में बीजेपी ,जेडीयू , आरजेडी समेत सभी दल प्रचार और सभाओं में व्यस्त है, सभी दल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी लालू प्रसाद यादव के परिवार पर विवादासप्द टिपण्णी की थी. जिसके कारण काफी विवाद हुआ था. यह भी पढ़े :Delhi:बीजेपी नेता शाइना एन.सी का सीएम पर निशाना,कहा-विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें अरविंद केजरीवाल -Video

देखें विडियो :