अनंत सिंह जैसे बाहुबली नेता की महागठबंधन में नहीं होगी एंट्री: तेजस्वी यादव
अनंत सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विवादित नेता और मोकामा से विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के बिहार में महागठबंधन (Grand Alliance) में प्रवेश से शुक्रवार को साफ-साफ इनकार कर दिया. महागठबंधन में आरजेडी सबसे बड़ा घटक दल है. यादव राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. पिछले कुछ दिनों से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की तारीफों के पुल बांध रहे सिंह को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में यादव ने साफ-साफ इसकी संभावना से इनकार किया.
कभी जनता दल यू (JDU) के विधायक रहे अनंत सिंह अभी मोकामा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. उन्होंने मुंगेर लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. अनंत सिंह का दावा था कि वे आरजेडी के एक बड़े नेता के संपर्क में हैं, लेकिन तेजस्वी यादव ने इसे सिरे से नकार दिया. यह भी पढ़ें- 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा- राफेल, नोटबंदी पर भी बनाई जाए फिल्में
तेजस्वी ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि हमलोग उनके जैसे बुरे तत्वों को अपनी पार्टी में शामिल नहीं कर सकते हैं. उनकी विचारधारा समाजिक न्याय की विचारधारा के खिलाफ है, जिसके लिए हमारी पार्टी हमेशा से प्रतिबद्ध रही है.
भाषा इनपुट