चेन्नई: वैसे तो दुनियाभर में यूट्यूब को लोग ज्ञान पाने के लिए देखते है. यूट्यूब के वीडियोज ने लोगों को काफी कुछ सिखा दिया है. लेकिन कभी-कभी लोग यूट्यूब पर जरुरत से ज्यादा भरोसा कर बहुत कुछ गंवा भी देते है. कुछ इसी तरह का मामला तमिलनाडु से सामने आया है. जहां यूट्यूब का वीडियो देख कर घर पर ही बच्चे की डिलीवरी कराने के दौरान एक महिला की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक पुदुपालयम के रथनागिरिस्वरार नगर में बच्चे की डिलवरी कराने के दौरान कृथिगा नामक महिला को अत्यधिक रक्तस्राव हुआ. जब तक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जाता काफी देर हो चुकी थी. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति पर मामला दर्ज किया है.
मृतक महिला को एक और तीन साल की लड़की है. उसका पति कपड़े की कंपनी में काम करता है. बताया जा रहा है पति-पत्नी प्राकृतिक औषधीय प्रथाओं पर भरोसा करते थे इसलिए दोनों ने घर पर ही अपने बच्चे को जन्म देने का फैसला किया था. इसलिए दोनों ने किसी भी अस्पताल में बच्चे की डिलीवरी के लिए पंजीकरण भी नहीं करवाया था.
कुछ ऐसा ही काम अमेरिका में रहने वाली 22 साल की टिया फ्रीमैन ने भी किया था. टिया ने मार्च में इस्तानबुल में यूट्यूब वीडियो के सहारे खुद का बच्चा पैदा किया था. ताज्जुब की बात यह है कि उसने यह काम एक होटल में यूट्यूब पर डिलीवरी वीडियो देखकर अकेले ही किया. टिया के बच्चे के जन्म की यह स्टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.