चेन्नई, 11 अगस्त : दलित राजनीतिक दल विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) जुलाई में कल्लाकुरिची हिंसा के दौरान समुदाय को निशाना बनाने वाली पुलिस के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन करेगी. वीसीके के संस्थापक नेता और संसद सदस्य थोल थिरुवामावलन ने कहा कि पार्टी 13 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करेगी और पुलिस सहित कानून प्रवर्तन एजेंसियों से उचित तरीके से घटनाओं की जांच करने का आग्रह किया.
गुरुवार को एक बयान में वीसीके नेता ने कहा कि मामले की जांच कर रहे कुछ पुलिसकर्मी दलित युवकों के खिलाफ जांच और आरोप लगाने से हट रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि एक जातिवादी संगठन पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा है और भोले-भाले दलित युवकों की गिरफ्तारी का स्वागत कर रहा है. थोल थिरुवामावलन ने कहा कि हिंसा को चर्चा का विषय बना दिया गया है और कई युवाओं को पुलिस हिरासत में लिया जा रहा है. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई, बहन प्रियंका के साथ शेयर की बेहद प्यारी तस्वीरें
वीसीके नेता ने कहा कि पुलिस जांच की आड़ में जांच को तमाशा बना रही है और कई दलित युवकों और उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिसकर्मी लोगों की जाति पूछकर गिरफ्तार कर रहे थे और छात्रा की आत्महत्या के कारणों की जांच करने के बजाय दलित युवकों और उनके परिवारों को निशाना बना रहे थे. उन्होंने कहा कि वीसीके 13 अगस्त को राज्य भर में मजबूत और शांतिपूर्ण विरोध मार्च आयोजित करेगा.