Tamil Nadu Shocker: 11वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, पेन से खुद काटी गर्भनाल
सांंकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

Tamil Nadu Shocker: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चिदंबरम (Chidambaram) के पास एक सरकारी स्कूल (Government School) में गुरुवार को शौचालय (Toilet) के पास नवजात बच्चे का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया था. इस घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार रात पाया कि स्कूल में शौचालय में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस 16 वर्षीय लड़की को अस्पताल ले गई. इसके साथ ही पुलिस उस व्यक्ति का पता लगाने में जुट गई है, जिसने छात्रा को गर्भवती किया था. दरअसल, स्कूल के अधिकारियों ने गुरुवार शाम शौचालय के पास बच्चे का शव पाया, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना भुवनागिरी पुलिस (Bhuvanagiri police) को दी.

जांच से जुड़े एक पुलिस सूत्र ने कहा कि हमने शुक्रवार को लड़की की पहचान कर ली, जिसने बच्चे को जन्म दिया है. पूछताछ के दौरान लड़की ने इस बात को स्वीकार भी कर लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की ने कुबूल किया कि कक्षा में जाते समय उसे प्रसव पीड़ा महसूस हुई और वो शौचालय गई, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. यह भी पढ़ें: Telangana Shocker: खाने में मरी छिपकली, तेलंगाना छात्रावास की 33 छात्राएं बीमार, वीडियो

हालांकि पूछताछ के दौरान लड़की ने कहा कि बच्चा मृत पैदा हुआ था, लेकिन पुलिस को संदेह है कि बच्चे की मौत हो सकती है, क्योंकि प्रसव के दौरान लड़की को किसी तरह की मदद नहीं मिली. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर लड़की ने एक कलम का इस्तेमाल करते हुए खुद ही अपने गर्भनाल को काट दिया और फिर कक्षा में वापस आ गई.

इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस की मानें तो लड़की ने उन्हें बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं जानता था कि वो गर्भवती है. वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस शनिवार को उसके रिश्तेदारों और ग्रामीणों सहित कुछ संदिग्धों को हिरासत लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. घटना की आगे की जांच की जा रही है.