Girl Dies After Consuming Mango Juice: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में पैकेट बंद मैंगो का जूस पीने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई के चेय्यार से एक पांच साल की बच्ची के मौत का मामला सामने आया है. यहां एक 5 वर्षीय बच्ची की बीते शनिवार को आम का जूस पीने से मौत हो गई. मृतक की पहचान आर काव्याश्री के रूप में हुई है
Girl Dies After Consuming Mango Juice: तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई के चेय्यार से एक पांच साल की बच्ची के मौत का मामला सामने आया है. यहां एक 5 वर्षीय बच्ची की बीते शनिवार को आम का जूस पीने से मौत हो गई. मृतक की पहचान आर काव्याश्री (R. Kavyasri) के रूप में हुई है. बच्ची के पिता ई राजकुमार ने पास के ही एक दुकान से बेटी को 10 रुपये का बंद आम के पैकेट का जूस पीने के लिए लाकर दिया था.
बच्ची के पिता ई राजकुमार (E Rajkumar) के अनुसार मैंगो जूस पीते ही उनके बेटी को गले में सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आनन-फानन में बेटी को तमिलनाडु के कांचीपुरम सरकारी अस्पताल (Kanchipuram Government Hospital) लेकर गए. बेटी की तबियत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे आगे के इलाज के लिए चेंगलपेट सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनके बेटी की मौत हो गई. वहीं बच्ची की मौत के बाद मामले मागे की जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. यह भी पढ़े: Second Death Due to Brain-Eating Amoeba: केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा से दूसरी मौत, जानें क्या है नेगलेरिया फाउलेरी
जानें खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने क्या कहा:
मामले में टीएनआईई द्वारा संपर्क करने पर तिरुवन्नामलाई के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. ए रामकृष्णन ने कहा, "तिरुवन्नामलाई में यह पहला मामला है, जहां एक बच्चे की मौत छोटी दुकान से जूस पीने से मौत हो गई. . हमने जूस का एक नमूना एकत्र किया है और वर्तमान में स्थानीय जूस निर्माता की जांच कर रहे हैं, जो नमक्कल से जूस वितरित करता है. जांच पूरी होने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे. हालांकि जिस गांव में बच्ची की मैंगो जूस पीने से मौत हुई हैं. स्वास्थ्य अधिकारी घर-घर जाकर जांच शुरू कर दिए हैं.