Online Gambling: तमिलनाडु में ऑनलाइन जुए की लत ने युवक की ली जान, पांच लाख गंवाने के बाद की खुदकुशी

तमिलनाडु के तिरुपत्तुर जिले के वानियमबाडी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक ऑनलाइन जुए की लत के चलते आत्महत्या कर ली हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

Online Gambling: तमिलनाडु के तिरुपत्तुर जिले के वानियमबाडी थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक जिसका नाम आनंदन है. वह ऑनलाइन जुए की लत के चलते आत्महत्या कर ली हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक आनंद को ऑनलाइन गैंबलिंग की लत लग गई थी. वह ऑनलाइन गैंबलिंग में करीब पांच लाख रुपये हार चुका था. इस बात की जानकारी जब परिजनों को मिली तो उन्होंने पैसों के बारे में उससे सवाल किया. जिसके बाद वह परिवार वालों को घर से बाहर जाने पर उसने यह कदम उठाया.

मृतक आनंदन (Anand) वानियमबाडी थाना क्षेत्र के कट्टूकोलाई गांव का निवासी था. वह पिछले 6 महीने से चेन्नई की एक टेक फर्म में नौकरी कर रहा था. इस बीच उसे ऑनलाइन जुए की लत लगने के बाद वह अक्सर जुआ खेलता था. आनंदन के बारे में परिजनों ने बताया कि वह चेन्नई से दो दिन पहले लोकल बॉडी के चुनाव में वोट देने के लिए गांव आया था. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: ब्लू व्हेल गेम ने ली युवक की जान, टास्क पूरा करने के लिए लगा ली फांसी

परिवार वालों के अनुसार आनंदन ने चेन्नई वापस लौटने के लिए अपने परिजनों से पैसे मांगे. जिस पर घर वालों ने सवाल किया कि पिछले तीन साल से उसने घर पर कुछ पैसे नहीं दिए. ऐसे में उसके पैसे कहा जाते हैं. जिस बात पर नाराज होने के बाद उसके घर वाले जब बाहर खेत में काम करने गए तो उसने घर के पंखे से फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली.

मृतक आनंद के भाई सुधाकर ने कहा कि वे गरीब पृष्ठभूमि के परिवार से आते हैं और आनंदन को एमई की पढ़ाई कराने के लिए कर्ज लिया था. उसने कभी घर के लिए पैसे नहीं दिए. वह लगभग तीन साल से ऑनलाइन जुआ खेल रहा था. उन्होंने बताया कि मां मनरेगा में मजदूरी कर जो भी कमाती थी, वह उसे बिन बताए जुआ खेल जाता था. आनंद के ख़ुदकुशी के बाद परिवार वालों ने ऑनलाइन जुए पर पाबंदी लगाने की सरकार से की हैं.

Share Now

\