चेन्नई: महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा पाए जा रहे हैं. जिसकी वजह से राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बस सेवाओं (Bus Services) को 15 जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया था. वहीं राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को एक फैसला लेते हुए बस सेवाओं के निलंबन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है.
बता दें कि तमिलनाडु में महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं, सोमवार को स्वास्थ विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 4,328 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 66 लोगों की मौत भी हुई हैं. वहीं 3,035 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इस तरह राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 1,42,798 हो गए हैं. वहीं अबत तक 92,567 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि 48,196 एक्टिव मामले हैं. इस घातक बीमारी से अब तक 2,032 लोगों की जान जा चुकी है. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में तमिलनाडु, 4,280 नए मरीज पाए जाने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख के पार पहुंची, अब तक 14 सौ से ज्यादा की मौत
Tamil Nadu extends suspension of bus services till 31st July in view of a spike in #COVID19 cases. Earlier, bus services were suspended till 15th July. pic.twitter.com/xlXR1rbZpJ
— ANI (@ANI) July 13, 2020
महराष्ट्र जो कोरोना को लेकर पहले स्थान पर है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के करीब ढाई लाख मामले पाए जा चुके हैं. 1 लाख 37 हजार लोग ठीक हुए हैं. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है. देश की राजधानी दिल्ली जो तीसरे स्थान पर है. वहां पर 1 लाख 11 हजार से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. 87 हजार 692 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 3 हजार 334 लोगों की मौत हुई है.