चेन्नई: तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के थोपपुर रोड पर सीमेंट की बोरियों से लदे एक ट्रक ने करीब 10 वाहनों को रौंद दिया, जिसके चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इसकी जानकारी शनिवार को दी.पुलिस के मुताबिक, सीमेंट से लदे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिसके चलते बेकाबू होकर उसने 10 कार और एक छोटी वैन को रौंद दिया.
इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई हैं. 10 लोग घायल हैं. जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया हैं. जहां पर घायल लोगों का इलाज चल रहा हैं. वहीं घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फारर हो गया है. यह भी पढ़े: Road Accident In Kaushambi: यूपी के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से बालू से लदा ट्रक स्कार्पियो पर पलटा, 8 लोगों की मौत
Tamil Nadu: Four dead and several injured after a truck collided with 10 vehicles on Dharmapuri Thoppur Highway, earlier today. The driver of the truck is absconding. pic.twitter.com/rFk9IHdnxj
— ANI (@ANI) December 12, 2020
वहीं घटना के बाद क्षतिग्रस्त कारों, वैन और ट्रक को एक क्रेन द्वारा हटा दिया गया, ताकि यातायात फिर से शुरू हो सके.