चेन्नई: देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. कोरोना संक्रमण अब तक कई स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले चुका है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी कोरोना का कहर जारी है. मदुरई (Madurai) में कोरोना की चपेट में आकर एक गर्भवती डॉक्टर ने दम तोड़ दिया. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार शाम को COVID-19 की वजह से आठ महीने के गर्भवती डॉक्टर की मौत हो गई. इसके अलावा राज्य में दो नर्स भी कोरोना से संक्रमित होकर जिंदगी की जंग हार गईं. Delhi: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चंद घंटों बाद GTB अस्पताल के 26 वर्षीय डॉक्टर की मौत.
जानकारी के मुताबिक, महिला डॉक्टर शानमुगाप्रिया (Shanmugapriya) आठ महीने की गर्भवती थीं. अनुपनाडी (Anupanady) सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर चिकित्सक तैनात शानमुगाप्रिया गर्भवती होने की वजह से कोरोना की वैक्सीन नहीं ले सकी थीं. वह कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं. कोरोना संक्रमित डॉक्टर शानमुगाप्रिया को उपचार के लिए मदुरई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था.
कुछ दिनों के बाद, उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें आगे के इलाज के लिए सरकारी राजाजी अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग वार्ड में रेफर कर दिया गया. शनिवार की सुबह, उन्हें अंतर्गर्भाशयी मृत्यु (गर्भाशय में घातक मौत) का सामना करना पड़ा. शाम 5.30 बजे के आसपास उसने भी दम तोड़ दिया.