मुंबई आतंकी हमले में फोन पर निर्देश दे रहा था आतंकी? तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल की जांच करेगी NIA

तहव्वुर हुसैन राणा, 26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी, अभी 18 दिन की NIA कस्टडी में है जहां उससे पूछताछ हो रही है. NIA उसकी वॉयस सैंपल लेगी ताकि यह पुष्टि हो सके कि क्या हमले के दौरान उसने फोन पर निर्देश दिए थे. अगर राणा सहमति नहीं देता तो कोर्ट से अनुमति ली जाएगी और सैंपल को फॉरेंसिक लैब में जांचा जाएगा.

Tahawwur Rana Voice Sample: 2008 में मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की भूमिका को लेकर जांच एजेंसियां हर पहलू से पड़ताल कर रही हैं. राणा इस वक्त राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 18 दिन की कस्टडी में है. एजेंसी अब राणा के वॉयस सैंपल लेने की तैयारी में है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या हमले के दौरान वह फोन पर निर्देश दे रहा था.

वॉयस सैंपल से जुड़े नियम और प्रक्रिया

NIA वॉयस सैंपल लेने के लिए राणा की सहमति मांगेगी. यदि वह इनकार करता है, तो एजेंसी कोर्ट का रुख कर सकती है. उसकी अनुमति मिलने के बाद सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) के एक्सपर्ट्स दिल्ली स्थित NIA हेडक्वार्टर में आकर सैंपल लेंगे. अगर राणा मना करता है, तो यह जानकारी चार्जशीट में दर्ज की जाएगी.

पूछताछ में खुलासे: ISI और दुबई कनेक्शन

राणा से पूछताछ के दूसरे दिन दो अहम बातें सामने आईं:

पहले दिन की पूछताछ में NIA ने बताया था कि राणा सहयोग नहीं कर रहा है. एजेंसी उसका डिस्क्लोजर स्टेटमेंट तैयार करेगी, जो केस डायरी का हिस्सा होगा.

अमेरिका से भारत लाने की पूरी प्रक्रिया

10 अप्रैल को 64 वर्षीय तहव्वुर राणा को अमेरिका से विशेष विमान के ज़रिए भारत लाया गया. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच के बाद उसे सीधे NIA मुख्यालय लाया गया. रात करीब 10:30 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां स्पेशल जज चंद्रजीत सिंह ने बंद कमरे में सुनवाई कर NIA को 18 दिन की कस्टडी दी.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सुसाइड वॉच पर

राणा को लोधी रोड स्थित NIA मुख्यालय के 14x14 फीट के हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है. वह सुसाइड वॉच पर है, और उसकी 24 घंटे CCTV और गार्ड्स से निगरानी की जा रही है. उसे केवल सॉफ्ट टिप पेन दिया गया है, जिससे वह खुद को नुकसान न पहुंचा सके. आगे चलकर उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

NIA की कोर्ट में दलीलें

मुंबई हमले की तह तक पहुंचने के लिए तहव्वुर राणा से पूछताछ बेहद अहम मानी जा रही है. NIA की कोशिश है कि राणा की हर गतिविधि और संपर्क सूत्रों को सामने लाया जाए. वॉयस सैंपल की मदद से यह साफ हो सकता है कि क्या वह 26/11 हमले के दौरान सक्रिय रूप से शामिल था.

Share Now

Tags

26/11 mastermind Tahawwur Rana 26/11 terror attack investigation 26/11 हमला जांच अपडेट 26/11 हमला तहव्वुर राणा Forensic test Tahawwur Rana Mumbai terror plot accused NIA custody Rana NIA interrogation Tahawwur Rana NIA questioning Tahawwur Rana NIA तहव्वुर राणा पूछताछ NIA पूछताछ तहव्वुर राणा Sajid Mir Tahawwur Rana link Tahawwur Rana 26/11 connection Tahawwur Rana and Sajid Mir Tahawwur Rana extradition from US Tahawwur Rana extradition India Tahawwur Rana ISI connection Tahawwur Rana Lashkar-e-Taiba link Tahawwur Rana Mumbai attack Tahawwur Rana news update Tahawwur Rana terrorism case India Tahawwur Rana voice sample Tahawwur Rana voice sample NIA तहव्वुर राणा ISI कनेक्शन तहव्वुर राणा NIA कस्टडी तहव्वुर राणा अमेरिका प्रत्यर्पण तहव्वुर राणा और ISI कनेक्शन तहव्वुर राणा और साजिद मीर तहव्वुर राणा की भूमिका तहव्वुर राणा न्यूज हिंदी तहव्वुर राणा पर कार्रवाई तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण तहव्वुर राणा मुंबई हमला तहव्वुर राणा वॉयस सैंपल मुंबई आतंकी हमला आरोपी मुंबई हमला साजिशकर्ता

\