एक जज ने कचरे का ढेर हटवाने के लिए अपनाया यह अनोखा तरीका, हर कोई कर रहा है तारीफ

बाजार में बिना लाइसेंस के चल रहीं दुकानों का निरीक्षण करने निकले बशीर साहब ने एक दुकान से कुर्सी मंगाई और कचरे के ढेर के पास बैठ गए. साथ हीउन्होंने कहा कि वह वहां से तभी उठेंगे जब कचरे का ढेर हटाया जाएगा.

धरने पर जज साहब (Photo Credit-ANI Twitter)

कोच्चि: स्वच्छ भारत अभियान का अनोखा तरीका अक्सर सामने आता रहता है. जिसे लेकर खूब चर्चा भी होती है. ताजा मामले में भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया है. जिसे जानकर आप इसकी तारीफ करेंगे. बताना चाहते है कि केरल के कोच्चि के एक बाजार में एक न्यायाधीश एक कचरे के ढेर के पास बैठ गए. जज साहब के इस फैसले से नगर निकाय तुरंत हरकत में आया और कुछ ही घंटों में कचरे के ढेर को वहां से हटा दिया गया. जानकारी के अनुसार उप न्यायाधीश एवं एर्नाकुलम जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव एएम बशीर ने यह कदम तब उठाया जब उन्हें एर्नाकुलम सब्जी एवं फल बाजार के व्यापारियों ने सूचना दी कि वहां एक महीने से अधिक समय से कचरे का ढेर लगा है.

ज्ञात हो कि बाजार में बिना लाइसेंस के चल रहीं दुकानों का निरीक्षण करने निकले बशीर साहब ने एक दुकान से कुर्सी मंगाई और कचरे के ढेर के पास बैठ गए. साथ हीउन्होंने कहा कि वह वहां से तभी उठेंगे जब कचरे का ढेर हटाया जाएगा.

उप न्यायाधीश के इस कदम के बारे में पुलिस को जैसे ही पता चला उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को मामले की सूचना दी. जिसके बाद निकाय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और कचरे के ढेर को वहां से हटवा दिया. इस वाकये को जिसने भी सुना वह उसकी तारीफ कर रहा है. देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है लेकिन ये सफल तब होगा जब सरकार और आम लोग एक साथ आकर इसे बढ़ायेंगे.

Share Now

\