Chinese Spy Arrested: दलाई लामा की जासूसी कर रही संदिग्ध चीनी महिला बोधगया में गिरफ्तार, बौद्ध भिक्षु के वेष में थी आरोपी
गुरुवार से दलाई लामा का कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन शुरू हुआ है. चीनी महिला को यहीं से गिरफ्तार किया गया है.
Chinese Spy Arrested: बोधगया (Bodh Gaya) के कालचक्र मैदान के पास से गुरुवार की शाम पुलिस ने एक चीनी महिला मिस सोंग शियाओलन (Song Xiaolan) को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला बौद्ध भिक्षु के वेष में थी. वह साल 2019 से ही बोधगया में है. बीच में वह नेपाल भी गई थी. चीनी महिला की उम्र लगभग 50 साल है.
आरोपों के मुताबिक वह चीन में वॉलियंटर के रूप में काम करती थी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. महिला से पूछताछ के बाद पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.
गुरुवार से दलाई लामा का कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन शुरू हुआ है. चीनी महिला को यहीं से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को महिला के बारे में सूचना मिलते ही उसका स्केच बनवाकर जारी किया गया. उसकी तलाश में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी. देर शाम जाकर महिला को पकड़ा लिया गया.
बताया जा रहा है कि महिला दलाई लामा की जासूसी कर रही थी. दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर हैं. इस दौरान वह बोधगया में ही रहेंगे. उनके कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों से करीब दो लाख बौद्ध श्रद्धालुओं के आने संभावना है. आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.