OIC की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बोलीं- आतंकवाद जिंदगियां बर्बाद कर रहा है

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद जिंदगियां बर्बाद कर रहा है. क्षेत्रों को अस्थिर कर रहा है और दुनिया को महान संकट में डाल रहा है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credit: ANI)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) आबु धाबी में हो रही ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) के दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआती पूर्ण बैठक में सभा को संबोधित कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवाद (Terrorism) जिंदगियां बर्बाद कर रहा है. क्षेत्रों को अस्थिर कर रहा है और दुनिया को महान संकट में डाल रहा है. आतंकवाद का दंश बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई किसी भी धर्म के खिलाफ टकराव नहीं है. वास्तव में हर धर्म शांति के लिए खड़ा है.

सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत में हर धर्म, संस्कृति का सम्मान, यही वजह कि भारत के बहुत कम मुस्लिम जहरीले दुष्प्रचार से प्रभावित हुए. यहां जुटे लोगों से भी भाषा और संस्कृति की विविधता झलकती है. उन्होंने कहा कि मैं यहां एक ऐसे देश के प्रतिनिधि के रूप में खड़ी हूं जो शांति, ज्ञान, विश्वास और परंपराओं का स्रोत रहा है और कई धर्मों का घर और दुनिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था है.

सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं महात्मा गांधी की भूमि से आती हूं. जहां हर प्रार्थना 'शांति' के आह्वान के साथ समाप्त होती है. मैं आपके लोगों और दुनिया के लिए स्थिरता, शांति, सद्भाव, आर्थिक विकास और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं, समर्थन और एकजुटता व्यक्त करती हूं. यह भी पढ़ें- OIC को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता था पाकिस्तान, वहीं से हो गया है अलग-थलग 

बता दें कि भारत को 57 इस्लामिक देशों के समूह ने पहली बार अपनी बैठक में आमंत्रित किया है. उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

Share Now

\