US में भारतीय छात्र कोप्पू की मौत पर सुषमा स्वराज ने जताया शोक, कहा- ‘परिवार की हरसंभव मदद करेंगे’

4 वर्षीय मृत भारतीय छात्र तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला है. इंडिया में वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई करने के बाद अमेरिका में मास्टर्स की पढ़ाई करने गया था

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को अमेरिका के मिसौरी राज्य में तेलंगाना के 26 वर्षीय छात्र की मौत पर शोक जताया. सुषमा ने ट्वीट कर कहा, "शोक संतप्त परिवार को मेरी संवेदनाएं. हम पुलिस के साथ इस स्थिति पर निगरानी बनाए रखेंगे और परिवार को जरूरी सहायता प्रदान करेंगे. मिसौरी यूनिवर्सिटी के छात्र शरत कोप्पू को शुक्रवार को जेस फिश एंड चिकन मार्केट में एक रेस्तरां में शुक्रवार शाम लगभग सात बजे गोली मारी गई. वह इस रेस्तरां में पार्ट टाइम काम करता था.

रेस्तरां में संदिग्ध ने बंदूक निकाली और कोप्पू की पीठ पर गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के दौरान कोप्पू ने दम तोड़ दिया.  24 वर्षीय मृत भारतीय छात्र तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला है. इंडिया में वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढाई करने के बाद अमेरिका में मास्टर्स की पढ़ाई करने गया था. शरत के शरीर पर गोलियों के निशान भी मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पहले भी अमेरिका में भारतीयों पर हो चुका है हमला

अमेरिका के अलग अलग जगहों पर बीते कई सालों से भारतीयों पर हमला होता आ रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिका में गन कल्चर का है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी गन कल्चर को मुद्दा बनाया गया था।. लेकिन इस पर अभी तक कोई बड़ा फैसला नहीं आया है. अमेरिकी रेस्तरां में 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

Share Now

\