RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, कहा- कई यादों को पीछे छोड़ गए युवा कलाकार
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे. गौरतलब है कि उनकी मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सालियान ने नौ जून को एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 34 वर्षीय अभिनेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुख जताया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्दी दुनिया को अलविदा कर गया.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया “सुशांत सिंह राजपूत... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया. उन्होंने टीवी और फिल्मों में उत्कृष्ट अभिनय किया. मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों को पीछे छोड़कर गए हैं. उनके निधन से स्तब्ध हूं. मेरी सहानुभूति उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.” VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से हताश फैंस ने घर के बाहर लगाई भीड़, मौके पर तैनात मुंबई पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. सुशांत पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे. गौरतलब है कि उनकी मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सालियान ने नौ जून को एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
बड़े पर्दे पर राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित छिछोरे थी. टेलीविजन धारावाहिक ‘‘पवित्र रिश्ता’’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘‘काई पो छे!’’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘‘शुद्ध देसी रोमांस’’, ‘‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’’, ‘‘राबता’’, ‘‘केदारनाथ’’ और ‘‘सोनचिड़िया’’ जैसी फिल्मों में अपना हुनर दिखाकर सभी का दिल जीता.