21 महीने बाद सामने आया दुश्मनों को तबाह करने वाले सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, सेना ने ऐसे किया था खात्मा
इंडियन आर्मी के 25 जवानों की टीम पुंछ से एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव पर सवार होकर एलओसी पार कर तीन किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों को नस्तेनाबुत कर दिया था
नई दिल्ली. भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सीमा में घुसकर दुश्मन को तबाह करने वाले सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आया है. आतंकियों ने घात लगाकर उड़ी में सेना के कैंप पर 18 सितंबर को हमला किया था. इस आतंकी हमले में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद भारतीय सेना ने आतंकियों को सबक सिखाने और अपना बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसका 21 महीने बाद एक वीडियो सामने आया है.
बता दें कि भारतीय सेना ने उड़ी हमले के 11 दिन बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसके बाद सेना की बहादुरी की तारीफ पूरी दुनिया में की गई. लेकिन इसी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़ा कर दिया था. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा तक बता डाला था. कांग्रेस के नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था. जिसके बाद अब एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की पहला वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं और मुद्दा उठने लगा है.
सेना ने ऐसे किया था सर्जिकल स्ट्राइक
आंतकियों को उनकी करतूत की सजा देने के लिए इंडियन आर्मी के 25 जवानों की टीम पुंछ से एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव पर सवार होकर एलओसी पार कर तीन किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों को नस्तेनाबुत कर दिया था. सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक में रॉकेट लॉन्चर, मिसाइल और छोटे हथियार इस्तेमाल किए गए थे. जिसके बाद सेना ने आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. सेना की इस कर्रवाई की भनक तक पाकिस्तान को नहीं लगी थी.