Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना के हमले का ये वीडियो हो रहा है वायरल
भारतीय विमानों की PAK में बमबारी (Photo Credits: Twitter)

Surgical Strike 2: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों के उपर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर (Asif Ghafoor) ने ट्विटर पर ट्वीट कर दावा किया है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने आज तड़के सुबह नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया. भारतीय वायु सेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसे और पेलोड गिराए, जो बालाकोट में गिरे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों पर गोले दागे. पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय विमान वापस लौट गए.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के दावे के बाद पाकिस्तानी पत्रकार अर्सलान सिद्दीकी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तान सेना भारतीय लड़ाकू विमानों पर गोले दाग रहे हैं और विमान वहां से लौटते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो को अभी पुष्टि नहीं हुई है. अर्सलान सिद्दीकी ने इस वीडियो के साथ यह भी ट्वीट किया कि मुजफ्फराबाद सेक्टर से भारतीय विमानों ने घुसपैठ की. पाकिस्तान वायु सेना से समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया का सामना करते हुए ओले दागे गए. किसी के हताहत या नुकसान की खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले को लेकर NIA का बड़ा खुलासा, जैश आतंकी सज्जाद भट्ट की गाड़ी से हुआ CRPF के काफिले पर अटैक

बता दें कि आज तड़के सुबह भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के लगभग दस ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार, 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर निशाना बनाया और इसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया.