Surgical Strike 2: भारतीय वायुसेना ने 21 मिनट तक POK पर बरसाए मौत के बम- 200 से 300 आतंकी ढेर, PAK को दिखाई उसकी असली जगह

वायुसेना ने मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के जरिए तड़के 3.30 बजे यह हमला किया. बालाकोट में किया गया यह हमला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह स्थान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से पार है जो दर्शाता है कि यह महज नियंत्रण रेखा का उल्लंघन नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर की गई दंडात्मक कार्रवाई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Photo Credit: PTI )

14 फरवरी को पुलवामा (Pulwama) में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकार रख दिया था. जिसके बाद से देश की जनता पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थी. वहीं मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना (Indian Air force) ने POK में घुसकर आतंकियों को ठिकाने पर हमला कर दिया. इस हमले में वायुसेना ने जैश के ठिकाने को अपना निशाना बनाते हुए 200-300 आतंकियों मौत के घाट उतार दिया. भारतीय वायुसेना का यह हमला पूरी तरह से सफल है और आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. वहीं मुंह की खाने के बाद पाक ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है.

खबरों के अनुसार वायुसेना ने सुबह 3 बजे के करीब 12 मिराज(Mirage)विमानों ने पीओके ( POK)के पार जाकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को अपना निशाना बनाया. वायुसेना का यह ऑपरेशन सर्जिकल ऑपरेशन 2 पूरी तरह से सफल हुआ है. आतंकियों के कैंप पर वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने करीब 1000 किलो भीषण बम गिराए. भारतीय वायुसेना ने इस पूरे ऑपरेशन को करीब 21 मिनट तक हमले को अंजाम दिया. इस दौरान 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम PoK में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.

वायुसेना ने मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के जरिए तड़के 3.30 बजे यह हमला किया. बालाकोट में किया गया यह हमला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह स्थान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से पार है जो दर्शाता है कि यह महज नियंत्रण रेखा का उल्लंघन नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर की गई दंडात्मक कार्रवाई है.

यह भी पढ़ें:- Surgical Strike 2: इंडियन एयरफोर्स ने इन खासियतों के कारण चुना मिराज-2000 फाईटर प्लेन, जिसने POK में घुसकर पाकिस्तानी आतंकियों का किया खात्मा

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के संबंधों में एक बार फिर कड़वाहट आ गई है. पुलवामा हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान को चारो तरफ से घेरना शुरू कर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना शुरू कर दिया है, भारत की इस नीति से पाकिस्तान अब बौखला गया है. भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) की शरण में पहुंच गया है.

Share Now

\