कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ देश एक जंग लड़ रहा है. इस लड़ाई में में सबसे आगे जूझ रहे है डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ सबसे आगे है. हजारों डॉक्टर, जो दिन-रात अस्पताल में काम कर रहे हैं. अपनी जान दावं पर लगाकर मेडिकल स्टाफ कोरोना के सामने डटकर खड़ा है. लेकिन इस बीच डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ से दुर्व्यहार की खबरें भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला गुजरात के सूरत का है. सूरत की रहने वाली डॉक्टर संजीवनी (Doctor Sanjivani) ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि डॉक्टर होने के कारण लोग उनसे बुरा व्यवहार कर रहे हैं.
डॉक्टर संजीवनी ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने उनसे कहा है कि उनको अस्पताल से वापस घर नहीं आना चाहिए क्योंकि उनको जरूर कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ होगा. डॉक्टर संजीवनी ने बताया, 'उन लोगों ने गाली और धमकी भी दी है. पुलिस ने मदद की है. इस समय अस्पतालों में इस बीमारी की वजह से काम का दबाव है.' यह भी पढ़ें- Coronavirus: गुजरात के अहमदाबाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, ठीक होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी.
यहां देखें वीडियो-
सूरत के सिविल अस्पताल की महिला डोक्टर ने पड़ोसियों पर लगाया बदसलूकी का आरोप।
अस्पताल में रहने के चलते महिला डॉक्टर #कोरोना संक्रमित तो नही ऐसे सवाल करके बदसलूकी करने का महिला डोक्टर का आरोप।
जब वह अपने पालतू कुत्ते के साथ बाहर गयी तब बदसलूकी की गई।@CP_SuratCity pic.twitter.com/dD35ncUdXX
— Janak Dave (@dave_janak) April 6, 2020
क्या कहा डॉक्टर संजीवनी ने-
My neighbours have told me told me that I shouldn't return home from hospital as I must've got infected with COVID19. They verbally abused&threatened me.Police has extended their support to me.Due to #COVID19 crisis,there's lot of pressure at hospital:Dr Sanjivani, Surat, Gujarat pic.twitter.com/3TYyjKI5bN
— ANI (@ANI) April 7, 2020
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की खबरें आई हैं, जहां पर डॉक्टरों को परेशान किया जा रहा है. बीते दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में जब डॉक्टरों की एक टीम जांच करने पहुंची तो लोगों ने उनपर पत्थरबाजी कर दी, जिसके बाद कई लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की गई है.
कई डॉक्टर्स को मकान मालिकों ने घर छोड़ने को कहा है. पीएम मोदी ने भी इन घटनाओं को लेकर बयान दिए हैं. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने इस तरह का व्यवहार करने वालों को चेताया भी है. एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) ने इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. पत्र में बताया गया था कि डॉक्टर्स से जबरन मकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है, इसी तरह नर्स एवं पेरामेडिकल स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है.