गुजरात: कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए जूझ रही डॉक्टर संजीवनी से पड़ोसी कर रहे दुर्व्यहार, मिल रही धमकियां और गालियां- देखें वीडियो
डॉक्टर संजीवनी (Photo Credit-ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ देश एक जंग लड़ रहा है. इस लड़ाई में में सबसे आगे जूझ रहे है डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ सबसे आगे है. हजारों डॉक्टर, जो दिन-रात अस्पताल में काम कर रहे हैं. अपनी जान दावं पर लगाकर मेडिकल स्टाफ कोरोना के सामने डटकर खड़ा है. लेकिन इस बीच डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ से दुर्व्यहार की खबरें भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला गुजरात के सूरत का है. सूरत की रहने वाली डॉक्टर संजीवनी (Doctor Sanjivani) ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि डॉक्टर होने के कारण लोग उनसे बुरा व्यवहार कर रहे हैं.

डॉक्टर संजीवनी ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने उनसे कहा है कि उनको अस्पताल से वापस घर नहीं आना चाहिए क्योंकि उनको जरूर कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ होगा. डॉक्टर संजीवनी ने  बताया, 'उन लोगों ने गाली और धमकी भी दी है. पुलिस ने मदद की है. इस समय अस्पतालों में इस बीमारी की वजह से काम का दबाव है.' यह भी पढ़ें- Coronavirus: गुजरात के अहमदाबाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, ठीक होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी. 

यहां देखें वीडियो-

क्या कहा डॉक्टर संजीवनी ने-

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से इस तरह की खबरें आई हैं, जहां पर डॉक्टरों को परेशान किया जा रहा है. बीते दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में जब डॉक्टरों की एक टीम जांच करने पहुंची तो लोगों ने उनपर पत्थरबाजी कर दी, जिसके बाद कई लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी की गई है.

कई डॉक्टर्स को मकान मालिकों ने घर छोड़ने को कहा है. पीएम मोदी ने भी इन घटनाओं को लेकर बयान दिए हैं. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने इस तरह का व्यवहार करने वालों को चेताया भी है. एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) ने इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. पत्र में बताया गया था कि डॉक्टर्स से जबरन मकान खाली करने के लिए कहा जा रहा है, इसी तरह नर्स एवं पेरामेडिकल स्टाफ के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है.