पिता को लिवर दान करना चाहता है नाबालिग बेटा, SC से लगाईं गुहार, कोर्ट ने UP सरकार को जारी किया नोटिस
उत्तर प्रदेश में एक 17 साल का नाबालिग लड़का अपने पिता की जान बचाने के लिए लीवर दान करने के लिए सुप्रीम में याचिका दायर कर इजाजत मांगी है. नाबालिग लड़के की याचिका पर कोर्ट सुनवाई करते हुए मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 सितंबर को तय की गई है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक 17 साल का नाबालिग लड़का अपने पिता की जान बचाने के लिए लीवर दान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर कर इजाजत मांगी है. नाबालिग लड़के की याचिका पर कोर्ट सुनवाई करते हुए मामले में उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt0 को नोटिस जारी किया है. वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 सितंबर को तय की गई है.
दरअसल यूपी के रहने वाले एक लड़के के पिता जिनकी किडनी ख़राब हो चुकी है. उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत है. क्योंकि उनकी हालत गंभीर है और उनकी जान भी जा सकती है. ऐसे में उसका बेटा अपना नहीं चाहता है कि उसके पिता की जान जाए, इसलिए वह अपने पिता को बचाने के लिए खुद का लिवर दान करना चाहता है. ताकि उनकी जान बचाई जा सके. यह भी पढ़े: दिल्ली: नन्ही बच्ची ने अंग दान देकर पांच लोगों को दिया नया जीवन, 5 लोगों की बचाई जान
इस मामले की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने की. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यूपी के स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा है. याचिका के अनुसार लड़के के पिता की हालत गंभीर है. क्या पीड़ित का बेटा लिवर दान कर सकता है उसका परीक्षण किया जाए