Twitter India: ट्विटर इंडिया के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी (MD Manish Maheshwari, Twitter India) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. ट्विटर इंडिया के पूर्व अधिकारी मनीष माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) से मिली राहत के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Yogi Government) की अपील पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नोटिस जारी किया है. बता दें कि बुजुर्ग से दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी. इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. ट्विटर इंडिया के एमडी Manish Maheshwari राजनीतिक तूफान के बीच नई भूमिका में अमेरिका पहुंचे
उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था जिसमें गाजियाबाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हुए हमले के वायरल वीडियो से जुड़े एक मामले में ट्विटर इंडिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी.
Supreme Court issues notice to former Twitter India MD Manish Maheshwari over plea of UP govt against Karnataka HC decision to quash a notice seeking Maheshwari's appearance for a probe into a communally sensitive video uploaded by a user on the micro-blogging site
— ANI (@ANI) October 22, 2021
इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने 24 जून को गाजियाबाद में लोनी पुलिस द्वारा दर्ज FIR में माहेश्वरी को सुरक्षा दी थी. गाजियाबाद पुलिस ने माहेश्वरी को नोटिस जारी कर एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति पर हमले के वायरल वीडियो से जुड़ी जांच में पूछताछ के लिए लोनी थाने में पेश होने के लिए कहा था.
मामला एक वीडियो के वायरल होने से जुड़ा है जिसमें बुजुर्ग अब्दुल शमद सैफी ने बताया कि 5 जून को जय श्री राम का जाप करने के लिए मजबूर करने वाले कुछ युवकों ने उन्हें कथित तौर पर पीटा था.
इस घटना के बाद पुलिस ने दावा करते हुए कहा था कि वीडियो सांप्रदायिक असंतोष को भड़काने के लिए शेयर किया गया था. 15 जून को गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंक, ट्विटर कम्युनिकेशंस इंडिया, समाचार वेबसाइट द वायर, पत्रकार मोहम्मद जुबैर और राणा अय्यूब के अलावा कांग्रेस नेता सलमान निजामी, मस्कूर उस्मानी, शमा मोहम्मद और लेखक सबा नकवी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.