देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) जबरदस्त कहर बरपा रहा है. आलम अब ये है कि कि प्रतिदिन एक लाख नए मामलों के करीब आंकड़ा पहुंच रहा है. लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे लोगों के इलाज के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लेकिन उसके बाद संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या अब चिंता का विषय बनती जा रही है. वहीं कई जगहों से ऐसी भी खबरें सामने आई कि मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) किराया अधिक लिया जा रहा है, वहीं इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी राज्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि एंबुलेंस का किराया (Fix Reasonable Prices) तय किया जाए. जिससे एक किराया सभी मरीज दे सकें.
कई लोगों ने इस बात की शिकायत की थी कि उन्हें एंबुलेंस सही समय पर नहीं मिल रहा है और उसके अलावा लोगों ने यह भी शिकायत कर कहा था कि कई लोग मनमानी पैसे वसूल रहे हैं. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. कोरोना के आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो बेहद हैरान करने वाले हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96,551 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ एक दिन में 1,209 मौतें हुई हैं.
ANI का ट्वीट:-
Supreme Court directs states to fix reasonable prices for ambulance services to #COVID19 patients; expresses concern over inflated charges.
— ANI (@ANI) September 11, 2020
ताजा आंकड़ो के बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 45,62,415 हो गई है. जिसमें 9,43,480 सक्रिय मामले, 35,42,664 ठीक और 76,271 मौतें शामिल हैं. वहीं आकंड़ो में लगातार इजाफा जारी है, आपको जानकार हैरानी होगी कि कुल सक्रिय मामलों में से लगभग 74 फीसदी मामले नौ सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में हैं. जबकि कुल सक्रिय मामलों में 48 फीसदी से अधिक केस महज तीन राज्यों- महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से सामने आए है.