Dharashiv Heart Attack Video: फेयरवेल सेरेमनी की खुशियां मातम में बदली! भाषण देते समय छात्रा को स्टेज पर आया हार्ट अटैक, धाराशिव जिले के परंडा कॉलेज का वीडियो आया सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

धाराशिव,महाराष्ट्र: धाराशिव के परंडा शहर के कॉलेज में उस समय मातम फैल गया, जब एक छात्रा फेयरवेल भाषण के दौरान मंच पर ही गिर पड़ी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.बताया जा रहा है कि उसको हार्ट अटैक आया था. इस घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. साम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ परंडा के शिंदे कॉलेज की ये घटना है. बताया जा रहा है की जिस छात्रा की मौत हुई है उसका नाम वर्षा खरात था.

बीएससी क्लास स्टूडेंट्स के फेयरवेल सेरेमनी के दौरान ये घटना हुई है. छात्रा इस समय मंच पर भाषण दे रही थी, इसी दौरान वह नीचे गिर गई. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के वीडियो को यूट्यूब पर Saam TV नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Bareilly Heart Attack Video: शादी की 25वीं सालगिरह की खुशियां मातम में बदली! स्टेज पर ही पत्नी के साथ डांस कर रहे जूता व्यापारी की हुई मौत, बरेली का वीडियो आया सामने

कार्यक्रम के दौरान मंच पर छात्रा नीचे गिरी

खुशी के माहौल में फैला मातम

फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान भाषण करते समय छात्रा वर्षा खरात को चक्कर आ गया और वह नीचे गिरी. उसके अचानक से नीचे गिरने के बाद सभी मंच की तरफ दौड़ पड़े और उसे तुरंत पास के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना के बाद पुरे कॉलेज में शोक फैल गया है. छात्रा के परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

पहले भी मंच पर आएं है हार्ट अटैक

छात्रा की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आएं, जहां पर कार्यक्रम के दौरान कई लोग अचानक से नीचे गिर पड़े है और उनकी मौत का जो कारण सामने आया था वह हार्ट अटैक ही था.