Pregnant Elephant Death In Kerala: गर्भवती हथिनी की मौत पर बोले CM पिनराई, आरोपियों के खिलाफ होगी ठोस कार्रवाई
केरल में गर्भवती हथिनी के साथ क्रूरता भरा व्यवहार (Photo Credits ANI)

Pregnant Elephant Death In Kerala: केरल में एक गर्भवती हथिनी (Pregnant Elephant) के साथ हैवानियत की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इस अमानवीय घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी. जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस मामले पर केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने कहा कि जो गर्भवती मादा हाथी को मारने के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग मामले की जांच कर रहा है और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. मामला केरल के मलप्पुरम (Malappuram) का है. जहां पर एक गर्भवती हथिनी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास (Pineapple Stuffed With Crackers) खिला दिया था.

वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट (Wild Life Protection Act) यानी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. दरअसल पटाखों से भरा अनानास खाने के बाद गर्भवती हथिनी के मुंह में सारा बारूद फट गया. जिसके बाद गर्भवती हथिनी की मौत हो गई. यह मामला उस वक्त संज्ञान में आया, जब जब उत्तरी केरल के मल्लपुरम में एक वन अधिकारी ने इस घटना को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया.

ANI का ट्वीट:- 

पटाखों से बुरी तरह घायल हथिनी ने दर्द के दौरान किसी इंसान पर हमला नहीं किया. लेकिन इंसान उसके मौत का तमाशा देखते रहें. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन अधिकारी दो हाथियों को लेकर घायल हथिनी को वलियार नदी से बाहर निकालने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे. काफी मुश्किल के बाद हथिनी को बाहर निकाला जा सका, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई