Guru Nanak Jayanti 2019: गुरु नानक जयंती के मौके पर मुंबई में शेयर बाजार बंद
गुरु नानक जयंती के अवसर पर अवकाश होने के कारण आज मंगलवार को देश के शेयर बाजार एवं कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है
मुंबई: गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर अवकाश होने के कारण आज मंगलवार को देश के शेयर बाजार एवं कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है.हालांकि कमोडिटी वायदा बाजार में शाम के सत्र में अंतर्राष्ट्रीय कमोडिटी के लिए कारोबार जारी रहेगा। पिछले सत्र में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में मामूली बढ़त दर्ज की गई थी. पिछले सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 21.47 अंकों की बढ़त के साथ 40,345.08 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी महज 4.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,913.45 पर बंद हुआ.
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म ननकाना साहिब (अब पाकिस्तान) में 1469 में आज ही के दिन हुआ था. इनका निधन करतारपुर में सन् 1539 हुआ था. यह भी पढ़े: Guru Nanak Jayanti 2019: गुरु नानक जयंती का इतिहास और गुरुपर्ब के पवित्र दिन का महत्व
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित करतारपुर कॉरीडोर को पाकिस्तान ने हाल ही में नौ नवंबर को भारत के सिख श्रद्धालुओं के लिए खोला है। गुरुनानक देव जी सिखों के प्रथम गुरु थे और इस साल उनका 550वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है.