हरियाणा के रेवाड़ी से STF ने पकड़ा पाकिस्‍तानी जासूस को किया अरेस्ट, हनी ट्रैप में फंसकर देता था जानकारी
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

पाकिस्तान भारत से जुड़ी खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. इसके लिए पाकिस्तान हनी ट्रैप का सहारा भी लेने से नहीं चुकता था. एक बार फिर से पाकिस्तान के नापाक चेहरा बेनकाब हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों ने उसके एजेंट को दबोच कर मंसूबे को नाकाम कर दिया. स्‍पशेल टास्‍क फोर्स (STF) की टीम ने पाकिस्‍तानी जासूस को गिरफ्तार किया है, जो भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजा करता था. वहीं, इस जानकारी मिलने के बाद खुफिया विभाग अलर्ट हो गई है. इनपुट मिलने के बाद स्‍पशेल टास्‍क फोर्स की टीम ने पाकिस्तानी जासूस को रेवाड़ी के धारूहेड़ा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम महेश बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक पकड़ा गया महेश मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है और जयपुर में तैनात है.

खबरों के मुताबिक महेश सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आया था. जिसके बाद उसकी महिला से बातचीत बढ़ी और दोनों करीब आ गए. इस दौरान महेश महिला के आईडी पर उसने कई बार जानकारी भेजी. पाकिस्तान ने हनी ट्रैप के जरिए कई बार महेश से खुफिया जानकारी मांगी और उसे इसके बदले कुछ पैसे भी दिए थे. फिलहाल आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे इस मामलें की जांच की जा रही है, जैसे कि कब से वो महिला के संपर्क में था और कौन कौन सी जानकारी भेजा है.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एक अहम आरोपी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और उसके लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इमरान जासूसी गतिविधियों में लिप्त था और पाकिस्तान की आईएसआई के लिए काम कर रहा था.