Chess World Cup Finalist Praggnanandhaa: स्टालिन ने फिडे विश्व कप उपविजेता प्रगनानंदा को 30 लाख का चेक सौंपा

भारतीय शतरंज स्टार और फिडे विश्व कप के उपविजेता आर. प्रगनानंदा ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने इतिहास रच दिया

MK Stalin, R Praggnanandhaa Photo Credits: IANS

चेन्नई, 30 अगस्त: भारतीय शतरंज स्टार और फिडे विश्व कप के उपविजेता आर. प्रगनानंदा ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने इतिहास रच दिया वह शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंच गए थे पूरा देश उनके इस शानदार प्रदर्शन से खुश हैं इस बीच प्रगनानंदा ने स्टालिन से मुलाकात की. यह भी पढ़े: PM Modi Praises Praggnanandhaa: यह छोटी उपलब्धि नहीं है, पीएम मोदी ने शतरंज वर्ल्ड कप उपविजेता आर प्रज्ञानानंदा को दी बधाई

इस दौरान शतरंज के जादूगर के माता-पिता, रमेश बाबू और नागलक्ष्मी और कोच आरबी रमेश भी उपस्थित थे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने शतरंज के इस स्टार खिलाड़ी को एक स्मृति चिन्ह और 30 लाख रुपये का चेक सौंपा प्रगनानंदा, बुधवार को अजरबैजान से भारत पहुंचे हैं, जहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की गई थी युवा शतरंज स्टार का मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर स्वागत किया गया.

विश्व के नंबर एक मैग्नस कार्लसन के साथ करीबी मुकाबले में हारने से पहले दोनों विश्व विजेता हिकारू नाकामुरा और फैबिया कारुना को हराने वाले प्रगनानंदा ने कहा कि वह चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत और उसके बाद मुख्यमंत्री के आवास पर इस खास स्वागत से काफी खुश हैं.

चेन्नई पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए, प्रगनानंद ने कहा, "बड़ी संख्या में लोगों को आते और शतरंज को पहचानते हुए देखकर मैं बहुत खुश और रोमांचित हूं यह हमें बताता है कि शतरंज एक खेल के रूप में बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना था और वह इसे हासिल करके खुश हैं.

Share Now

\