SSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड हरपाल दिल्ली से गिरफ्तार, 9 मई तक रिमांड में भेजा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मास्टरमाइंड से पूछताछ कर रही है. एसएससी पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड समेत अब 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और मामले की जांच जारी है.

SSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड हरपाल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी हरपाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मास्टरमाइंड से पूछताछ कर रही है. एसएससी पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड समेत अब 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और मामले की जांच जारी है.

पुलिस के मुताबिक हरपाल ने एसएससी पेपर को लीक करने में मुख्‍य भूमिका निभाई. हरपाल सेल्‍स विभाग में 2008 से बतौर क्लर्क है. ऑनलाइन एसएससी पेपर लीक कराने से लेकर एग्जाम सेंटर बदलवाने का पूरा काम यही कराता था. पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने इसे 9 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया.

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने चंडीगढ़ से हरपाल के रिश्‍ते में सालें को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. एसएससी पेपर लीक के मामले की जांच पहले दिल्ली पुलिस कर रही थी लेकिन हंगामा बढता देख बाद में जांच क्राइम ब्रांच को सौप दिया गया था.

एसएससी परीक्षा का टेंडर पाने वाली कम्पनी सीफी (एसआईएफआई) का कर्मचारी दीपक भी गिरोह में शामिल था. आरोपी एक अभ्यर्थी से 10 से 15 लाख रुपये पास कराने के लिए लेते थे और परीक्षा के लिए करीब 150 साल्वरों की मदद ली जाती थी.

दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) में धांधली के मामले ने उस समय तूल पकड़ा, जब एसएससी सीजीएल की ऑनलाइन परीक्षा शुरू होने से पहले ही उसका प्रश्नपत्र ऑनलाइन लीक हो गया. इसके बाद परीक्षा पहले कुछ घंटे के लिए स्थगित और बाद में रद्द कर दी गई.

Share Now

\