श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. यह घटना श्रीनगर के बेमिना (Bemina) क्षेत्र के एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई. श्रीनगर पुलिस ने कहा, "एसकेआईएमएस अस्पताल, बेमिना में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुई. आतंकवादी नागरिकों की मौजूदगी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे." पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. Diwali 2021: जवानों के साथ दिवाली मनाने नौशेरा पहुंचे पीएम मोदी, बोले- सर्जिकल स्ट्राइक पर मैं फोन पर आखिरी सैनिक के लौटने का कर रहा था इंतजार.
इससे पहले अक्टूबर में, आतंकवादियों ने एक स्ट्रीट फूड विक्रेता, एक केमिस्ट और दो शिक्षकों सहित 11 नागरिकों की हत्या कर दी थी. सुरक्षाबलों ने घाटी में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया और जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों के कई ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया. सेना का आतंक विरोधी अभियान जारी है.
मौके से फरार हुए आतंकी
There was a brief fire fight between terrorists and security forces at SKIMS Hospital, Bemina. Terrorists managed to escape taking advantage of civilian presence: Srinagar Police#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) November 5, 2021
हाल के दिनों में भारतीय सेना (Indian Army) ने घाटी में कई आतंकियों को ढेर किया है. पिछले कुछ समय में घाटी में बाहरी और अल्पसंख्यकों लोगों की हत्याओं के मामले बढ़ गए थे. इसके बाद सेना ने आतंक के खिलाफ अपनी मुस्तैदी को बढ़ा दिया और कई आतंकियों को ढेर कर दिया साथ ही आतंक से संबंध रखने वाले कई लोगों का भी पता लगाया.