WFI body Suspended: खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को किया सस्पेंड, नए अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द
खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के नए अध्यक्ष के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. खेल मंत्रालय ने संजय सिंह की मान्यता रद्द कर दी है. खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द करते हुए संजय सिंह द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी है.
नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के नए अध्यक्ष के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. खेल मंत्रालय ने संजय सिंह (Sanjay Singh) की मान्यता रद्द कर दी है. खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द करते हुए संजय सिंह द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी है. खेल मंत्रालय ने अगले आदेश तक किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी है. पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनने पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे. पहलवानों की मांग को देखते हुए अब सरकार ने नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है. 'मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं, समझ नहीं आ रहा क्या करूं', रेसलर साक्षी मलिक ने क्यों कही ये बात.
भारतीय कुश्ती संघ के हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी और पहलवान अनीता श्योराण की हार हुई थी. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा था कि बृजभूषण जैसा ही कोई दूसरा अब कुश्ती संघ का अध्यक्ष बन गया है.
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर खेल मंत्री ने बड़ा एक्शन लेते हुए संजय सिंह समेत पूरी नई बॉडी को रद्द कर दिया है. ऐसे में संजय सिंह के साथ जो भी नए सदस्य नियुक्त किए गए थे, सभी निलंबित हो गए हैं. इसके साथ ही संजय सिंह के सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी गई है.