SpiceJet का शानदार ऑफर, महज 899 रूपये में करे हवाई सफर, ये हैं शर्तें

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट महज 1.75 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से घरेलू टिकट ऑफर कर रही है. इसके अलावा इंटरनेशनल एयर टिकट की दरें भी 2.5 प्रति किलोमीटर की दर से रखी गई हैं.

स्पाइसजेट (Photo Credits: PTI)

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने हवाई यात्रियों के लिए शानदार ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत यात्रियों को 350000 सीटें बेहद आकर्षक दामों पर उपलब्ध कराई जाएंगी. इस ऑफर का सीधा फंडा पहले आओ पहले पाओ है, यानि जो पहले इस ऑफर के तहत टिकट बुक करेगा उसे लाभ मिलेगा. इस खास तहत विभिन्न रूटों पर 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट महज 1.75 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से घरेलू टिकट ऑफर कर रही है. इसके अलावा इंटरनेशनल एयर टिकट की दरें भी 2.5 प्रति किलोमीटर की दर से रखी गई हैं.

इसके अलावा ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर हवाई टिकटों पर 10 फीसदी की छूट और फ्री प्राथमिकता चेक-इन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यह स्पेशल ऑफर सिर्फ www.spicejet.com ही उपलब्ध है. इस ऑफर के तहत खरीदी गई टिकटों पर यात्री सितम्बर 2019 तक यात्रा कर सकेंगे. स्पाइस जेट की ओर से घोषित की गई.

इस ऑफर के तहत कुछ छोटे घरेलू रूटों को चिन्हित किया गया है. इन छोटे रूटों पर यात्रा के लिए कंपनी की ओर से इस सेल के तहत 899 रुपये जैसे जम्मू- श्रीनगर, चेन्नई- बंगलुरू, कोची- बंगलूरू, हुब्ली - बंगलूरू, इन रूटों पर एक तरफ की यात्रा का किराया 899 रुपये तक रहेगा. बता दें कि कंपनी का ऑफर महज 5th से 9th फरवरी तक है जबकि ऑफर के तहत यात्रा की सुविधा 25 सितंबर, 2019 तक होगी.

घरेलू उड़ाने

दिल्ली - कोयम्बटूर (1,942 km) किराया rs 2899

दिल्ली - गुवाहाटी (1,457 km) किराया rs 2,499

मुम्बई - कोच्ची (1,059 km) किराया rs 1,849

बंगलुरू - दिल्ली (1,703 km) किराया rs 2,649

अहमदाबाद - बंगलुरू (1,218 km) किराया rs1,749

अहमदाबाद- चेन्नई (1,372 km) किराया rs 2,299

चेन्नई- कोलकाता (1,382 km) किराया rs 2,349

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

दिल्ली - बैंकॉक (2,947 km) किराया rs 7,499

दिल्ली - दुबई (2,188 km) किराया rs 5,499

कोची- दुबई (2,780 km) किराया rs 5,799

नियम और शर्तें

कंपनी के इस खास ऑफर का फायदा सिर्फ वनवे यात्रा पर मिलेगा, वापसी के लिए आपको सामान्य किराया देना होगा. ऑफर सिर्फ चुनिंदा नॉन स्टॉप फ्लाइट के लिए है. हालांकि कंपनी ने साफ किया कि ऑफर एक ही तरह की बुकिंग पर लागू होंगे. अगर आपने कोई दूसरा ऑफर लिया है तो आप नए ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

Share Now

\