Good News: स्पीड 110 किमी प्रति घंटा; देश में आज दौड़ेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन, हरियाणा में जींद-सोनीपत रूट पर होगा ट्रायल (Watch Video)
भारतवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सपना आज साकार होने जा रहा है. रेलवे ने 31 मार्च को दिल्ली डिवीजन के जींद-सोनीपत रूट पर इस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू करने की घोषणा की है.
Hydrogen Train In India: भारतवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सपना आज साकार होने जा रहा है. रेलवे ने 31 मार्च को दिल्ली डिवीजन के जींद-सोनीपत रूट पर इस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू करने की घोषणा की है. यह भारत को ग्रीन मोबिलिटी अपनाने वाले चुनिंदा देशों, जर्मनी, फ्रांस और चीन की सूची में शामिल कर देगा. रेलवे के अनुसार, हाइड्रोजन ट्रेन की अधिकतम स्पीड 110 किमी प्रति घंटा होगी. ट्रेन में 8 डिब्बे होंगे, जिनमें 2,638 यात्री सफर कर सकते हैं. यह ट्रेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंजन में से एक होगी, जिसकी शक्ति 1200 HP होगी.
रेलवे डीजल से चलने वाली DEMU ट्रेनों को हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलाने की योजना पर भी काम कर रहा है. इससे प्रदूषण मुक्त ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा.
ये भी पढें: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी, अधिकतम शक्ति वाली होगी: वैष्णव
आज दौड़ेगी भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन
जानें हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत?
क्या है हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत?
- हाइड्रोजन ट्रेन बिजली बचाने वाली HOG तकनीक और LED लाइट्स से लैस होगी.
- इसमें कम ऊर्जा खपत करने वाले उपकरणों का उपयोग किया गया है.
- रेलवे स्टेशनों और जमीन पर सोलर प्लांट भी लगाए गए हैं.
- हाइड्रोजन ईंधन से चलने के कारण प्रदूषण शून्य होगा.
- भारतीय रेलवे का लक्ष्य 2030 तक खुद को ‘नेट ज़ीरो कार्बन एमिटर’ बनाना है, यह ट्रेन उस दिशा में एक बड़ा कदम होगी.
₹2800 करोड़ के बजट से 35 हाइड्रोजन ट्रेनें
भारतीय रेलवे ने ‘हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज’ प्रोजेक्ट के तहत 35 हाइड्रोजन ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है. इसके लिए 2800 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. हेरिटेज रूट्स पर इस तकनीक के लिए 600 करोड़ रुपये अलग से रखे गए हैं.
जींद-सोनीपत रूट के बाद दार्जिलिंग, नीलगिरी, कालका-शिमला, माथेरान, कांगड़ा वैली और मारवाड़-देवगढ़ मदारिया जैसे पर्यटन स्थलों पर भी यह ट्रेन चलाई जाएगी.