Shivratri पर विश्व शांति के लिए की जा रही है विशेष पूजा अर्चना

इस साल शिवरात्रि पर विभिन्न मंदिरों में विश्व शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. मनकामेश्वर मंदिर भगवान शिव का यह 100 साल से अधिक पुराना मंदिर है. जहां 'महा अभिषेक' के साथ त्योहार को मनाया जाएगा.

शिवलिंग (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ, 1 मार्च : इस साल शिवरात्रि पर विभिन्न मंदिरों में विश्व शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. मनकामेश्वर मंदिर भगवान शिव का यह 100 साल से अधिक पुराना मंदिर है. जहां 'महा अभिषेक' के साथ त्योहार को मनाया जाएगा. मंदिर के मुख्य पुजारी महंत दिव्यगिरि ने कहा, "हम इस विशेष अवसर पर भगवान शिव से विश्व शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. मंदिर की भव्यता को देखने के लिए भक्तों के लिए मंदिर के फेसबुक पेज पर अनुष्ठानों का सीधा प्रसारण किया जाएगा."

बुद्धेश्वर महादेव मंदिर दुनिया भर में शांति लाने के उद्देश्य से 24 घंटे लंबे 'यज्ञ' का आयोजन करेगा. आयोजन समिति के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा, "बैंड के साथ एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. भक्तों के लिए मंदिर परिसर के बाहर दो एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं." यह भी पढ़ें : Gang Rape Cases: डांसर के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में ठेकेदार व उसके दस सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज

ज्योतिलिर्ंग धाम के सचिव आलोक सिंघल ने कहा, "शिवलिंग को दूल्हे के रूप में सजाया जाएगा, जिसके बाद शाम को मंदिर परिसर में महाआरती से पहले पुष्प होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा." 200 साल पुराने शिवालय द्वादश ज्योतिलिर्ंग धाम में 12 ज्योतिर्लिग की प्रतिकृतियां हैं.

Share Now

\