CM Hemant Soren Hoists National Flag: राष्ट्रीय ध्वज फहराकर बोले सोरेन, हमारी सरकार पहुंच रही है गांव-गांव

सोरेन ने राज्यकर्मियों के लिए लागू की गई पुरानी पेंशन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को उसका वाजिब अधिकार हासिल हो

Hemant Soren Photo Credits: IANS

रांची, 15 अगस्त: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची के ऐतिहासिक मोरहबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आजादी के लिए हमारे पुरखों ने बड़ी कीमत चुकाई सीएम ने इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से गरीबों, बेरोजगारों, आदिवासियों, महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों के भीतर राज्य में 38 हजार रिक्त पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी सीएम ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए लगातार नए अवसर पैदा कर रही है 36 हजार नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाले जा चुके हैं दो हजार अन्य नियुक्तियों के विज्ञापन भी जल्द जारी किए जाएंगे.

सोरेन ने राज्यकर्मियों के लिए लागू की गई पुरानी पेंशन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को उसका वाजिब अधिकार हासिल हो उन्होंने कहा कि राज्य में 35 लाख जरूरतमंदों को पेंशन दी जा रही है झारखंड आंदोलनकारियों की पहचान कर पेंशन और सम्मान की मुहिम चलाई जा रही है.

गरीब बच्चे आज विदेश में शिक्षा ले रहे हैं लाखों जरूरतमंदों के द्वार तक सरकार पहुंची है कई क्षेत्रों में पहली बार सरकार पहुंची है हमने जनता के वादे को गंभीरता से निभाने का प्रयास किया है योजनाओं से आम नागरिकों को जोड़ा गया है 2021 और 2022 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से हमें बेहतर परिणाम मिले हैं इस वर्ष भी इस कार्यक्रम के तहत सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेगी और उनका समाधान करेगी.

तिरंगा फहराने के पहले सीएम ने सुरक्षा बलों के परेड का भी निरीक्षण किया उन्होंने राज्य के 44 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति की ओर से प्रदत्त पदक भी सौंपे समारोह में हजारों लोग मौजूद रहे.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\