केरल के त्रिशूर में बेटे ने माता-पिता की हत्या की,

केरल के त्रिशूर में रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि घटना सुबह नौ बजे की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

तिरुवनंतपुरम, 10 अप्रैल : केरल के त्रिशूर में रविवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि घटना सुबह नौ बजे की है.

कुट्टन (60) और चंद्रिका (55) अपने आंगन की सफाई कर रहे थे, तभी उनके बेटे अनीश ने उन पर दरांती से वार किया. पुलिस ने बताया कि पहले कुट्टन पर हमला किया और फिर चंद्रिका पर भी कई बार हमला किया. अनीश ने स्थानीय थाने को फोन किया, लेकिन बाद में दोपहिया वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने कहा कि वे अपराधी की तलाश कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : मादक पदार्थ तस्कर की 2.35 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

पड़ोसियों ने आईएएनएस को बताया कि आरोपी व्यक्ति की मां-बाप से नियमित रूप से लड़ाई होती थी. मृतक दंपति की एक बेटी है, जो शादीशुदा है और अपने पति के यहां रहती है. अनीश अपने माता-पिता के साथ रह रहा था.

Share Now

\