Train Canceled For One month: लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर बुनियादी ढांचे के काम के लिए 1 से 30 जुलाई तक ब्लॉक लिया जाएगा. यहां के यार्ड में ट्रेनों के रखरखाव और मरम्मत के लिए सीमित लाइन का काम किया जाएगा. जिसके कारण सोलापूर-लोकमान्य टिळक टर्मिनस एक्स्प्रेस को 30 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है.
मुंबई से सोलापुर जानेवाले और सोलापुर से मुंबई आनेवाले यात्रियों के लिए ये एक बड़ी खबर है.सोलापुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पिट लाइन नंबर 8 की चल रही मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण मध्य रेलवे के सोलापुर से चलने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है. रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह ट्रेन जुलाई माह में मंगलवार को सोलापुर से नहीं चलेगी. ये भी पढ़े :Mumbai Mega Block on Sunday, June 30, 2024: मुंबई में कल मेगा ब्लॉक के चलते सेंट्रल, हार्बर, ट्रांसहार्बर और वेस्टर्न लाइन की लोकल ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित, चेक डिटेल्स
मध्य रेलवे के सोलापुर मंडल से चलनेवाली 01435 सोलापुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस ये गाड़ी 2, 9, 16, 23 और 30 जुलाई को इसको रद्द कर दिया गया है. तो वही 01436 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सोलापुर ये गाड़ी 3, 10, 17, 24, 31 जुलै को रद्द कर दी गई है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है की वे ट्रेनों का टाइम -टेबल देखकर ही यात्रा करें.
इस बीच, 30 जून से पूरे एक महीने के लिए सेंट्रल और कोंकण रेलवे लाइन पर चलने वाली नेत्रावती और मत्स्यगंधा एक्सप्रेस एलटीटी के बजाय पनवेल तक चलेंगी और पनवेल से प्रस्थान करेंगी. ये दोनों ट्रेनें कोंकण के लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं.