बेंगलुरु में 12वीं मंजिल से कूदकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या, स्टार्टअप फेल होने से था परेशान
बेंगलुरु में 30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मयंक रजनी ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य समस्याओं और अपने स्टार्टअप बिजनेस में हुए नुकसान से परेशान था.
बेंगलुरु: कुडलू के पास स्थित अपने अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की 12वीं मंजिल से कूदकर एक 30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मयंक रजनी के रूप में हुई है, जो स्वास्थ्य समस्याओं और अपने स्टार्टअप बिजनेस में हुए नुकसान से परेशान था.
लखनऊ का रहने वाला मयंक 2018 में बेंगलुरु आया था और अपने घर के पास स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था. परप्पना अग्रहरा पुलिस को दी गई शिकायत में उसके पिता मनोहर लाल ने बताया कि मयंक की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी और वह दर्द से जूझ रहा था. इसके लिए वह दवाइयां भी ले रहा था और कभी-कभी मानसिक तनाव में भी रहता था.
सुबह 6 बजे अपार्टमेंट से कूदा
मयंक हर्लूर रोड स्थित अपने अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर रहता था. उसके साथ एक अन्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी रहता था और दोनों परिवार इस बात से अवगत थे.
4 मार्च की सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने मनोहर लाल के परिवार को फोन कर बताया कि मयंक ने अपार्टमेंट से छलांग लगा दी. घटना के वक्त उसकी गर्लफ्रेंड बेडरूम में सो रही थी. नीचे तेज आवाज सुनकर जब सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचा तो उसने मयंक को खून से लथपथ हालत में पाया.
परिवार ने नहीं जताया किसी पर शक
मनोरह लाल और उनका परिवार उसी शाम बेंगलुरु पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि उन्हें मयंक की मौत के पीछे किसी पर संदेह नहीं है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मयंक ने अपने स्टार्टअप बिजनेस में अपनी पूरी बचत और परिवार से उधार लिए पैसे निवेश किए थे, लेकिन उसे इसमें भारी नुकसान हुआ.
पुलिस अधिकारी ने कहा, "परिवार के अनुसार, मयंक ने अपने स्वास्थ्य और बिजनेस में आई समस्याओं के कारण यह कदम उठाया. हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."