जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में फिर हुई बर्फबारी और बारिश, कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी और बारिश के साथ ही घाटी के कई स्थानों पर तापमान शून्य से भी अधिक नीचे चला गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खबरों के अनुसार, गुलमर्ग और अन्य स्थानों पर शुक्रवार को मध्यम बर्फबारी और हल्की बारिश दर्ज की गई.

जम्मू-कश्मीर (Photo Credits: IANS)

कश्मीर (Kashmir) के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी (Snowfall) और बारिश (Rainfall) के साथ ही घाटी के कई स्थानों पर तापमान शून्य से भी अधिक नीचे चला गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. खबरों के अनुसार, गुलमर्ग और अन्य स्थानों पर शुक्रवार को मध्यम बर्फबारी और हल्की बारिश दर्ज की गई. लद्दाख के जोजिला, द्रास, जांस्कर क्षेत्र में बर्फबारी और जम्मू क्षेत्र के अलग-थलग स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश हुई है.

कारगिल -3.1 डिग्री सेल्सियस के साथ शुक्रवार सुबह सबसे ठंडा स्थान रहा. पूवार्नुमान के अनुसार, कम से कम 24 घंटे तक वर्तमान स्थिति में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन दुकानें बंद और सार्वजनिक परिवहन संचालकों को वाहन नहीं चलाने की दी गई चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा, "23 नवंबर से महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है. लेकिन इसके बाद नवंबर के अंत तक मौसम में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं होगा. संभावना है कि 27 नवंबर को पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है."

Share Now

\