![सांप के जहर की कर रहे थे तस्करी, चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार सांप के जहर की कर रहे थे तस्करी, चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/05/snake-784x441-380x214.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)
मुंबई: महाराष्ट्र में रायगढ़ पुलिस ने अवैध बाजारों में 1.7 करोड़ रूपये मूल्य के सांप का जहर कथित तौर पर तस्करी करने के मामले में एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने रायगढ़ के मांडवा जेट्टी से राजाराम जैसवार (46) और उदयनाथ जैसवार (37) को गिरफ्तार किया और उसके पास से पानी के बोतल में रखे गये सांप का जहर बरामद किया.
आरोपी मुंबई में मलवानी का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया कि गुजरात के दो व्यक्तियों ने उसे जहर सौंपा.